National

Moscow Attack में Ukraine-NATO की मनमानी?, तिलमिलाए Putin, World War की चेतावनी! ISIS-K | USA-RussiaPunjabkesari TV

8 months ago

22 तारीख की रात जब पूरी दुनिया रात के सन्नाटे में कहीं गुम थी... तब रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकवादियों ने हाहाकार मचा दी थी... मचाने वाले ISIS-K के आतंकवादी थे... पूरी दुनिया के लिए दुश्मन माने जाने वाले ISIS-K के 5 आतंकवादियों ने मॉस्को के बाहरी इलाके में मौजूद मशहूर क्रोकस सिटी हॉल को निशाना बनाया था... रूसी खुफिया विभाग के अनुसार, “जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त हॉल में लगभग 6 हजार 200 लोग मौजूद थे... सेना के भेष में आए इन 5 वों आतंकवादियों ने अपनी खुशियां मना रहे निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं... बम फेंके और फरार हो गए... बम गिरने की वजह से क्रोकस सिटी हॉल में भीषण आग लग गई थी... जिससे थिएटर के पास की छत का एक हिस्सा भी भरभराकर ज़मीन पर गिर पड़ा था...