BJP से नाराज़गी का फ़ायदा? Nitin Gadkari को MVA का ऑफर | Uddhav Thackeray Gave Offer to Nitin GadkariPunjabkesari TV
9 months ago बीते कुछ सालों से महाराष्ट्र की राजनीति का सूरते हाल आम आदमी के पल्ले नहीं पड़ रहा है... यहां कौन सत्ता में है?... कौन विपक्ष में है?... सब अगड़म... बगड़म... तिगड़म है... नेता, विधान सभा के अंदर सरकार में हैं... बाहर एक-दूसरे के विरोधी हैं... लेकिन इसी उठा-पटक के बीच महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने एनडीए में सेंध लगाने की कोशिश की है... उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को एमवीए से आगामी लोक सभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है... महाराष्ट्र के विपक्ष की हिम्मत को दाद दी जानी चाहिए कि खैर कोई तो है जो आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा है... हो भी क्यों न!... उद्धव ठाकरे... बाला साहेब ठाकरे के सुपुत्र जो ठहरे... उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि, “गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है?... महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है.”...