National

Maharashtra Election 2024: UDDHAV THACKERAY के बैग की चेकिंग, अफसरों पर फूटा उद्धव का गुस्साए। Shiv SenaPunjabkesari TV

1 month ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है...;.यह चुनाव कई मायनों में खास है...महाराष्ट्र में नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है... 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है....इस दौरान नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है इसी बीच अपनी एक रैली के दौरान चेकिंग किये जाने पर उद्धव ठाकरे का गुस्सा चुनाव आयोग के अधिकारियों पर फूटा है. उद्धव ठाकरे ने बार-बार बैग चैकिंग को लेकर सवाल उठाए है...इस पर उन्होंने चुनाव अधिकारियों को भी फटकार लगाई...आइए समझते है क्या है पूरा मामला....