West Bengal में BJP leaders पर Case, ECI से भी शिकायत... जानें क्या है Sandeshkhali case में U turn?Punjabkesari TV
7 months ago राजनीति का स्तर कितना गिर सकता है?... क्या इतना गिर सकता है कि महिला अस्मिता से खिलवाड़ किया जाए?... तो फिर हम इन तमाम राजनीतिक पार्टियों का क्या करें... जो ये कहते नहीं थकतीं कि हम महिला सशक्तिकरण के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए हैं... ऐसा एड़ी से चोटी तक का जोर जिसमें शक की सुइयां हजारों हैं... कृत्य ऐसे कि जिस पर शक करने को आ जाओ... तो घिन सी आने लगे... मन कचोटकर सवाल करता है कि क्या महिलाओं पर हमारे देश में ऐसी राजनीति की जा सकती है... ऐसी जमीन पर जहां नारी को जगत जननी माना जाता हो...