National

Turkey-Syria में भूकंप से महातबाही | Turkey-Syria Earthquake UpdatesPunjabkesari TV

2 years ago

तड़पता तुर्की और सीरीया... मलबे में दबे लोग... छलकते आंसू... अपनों को खोने का दर्द... हर तरफ मातम का माहौल... तबाही का मंजर... भूकंप के बाद तुर्की का ये दास्तान है...  जहां कभी बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं... वहां आज बच्चों के खिलौने पड़े हैं... जहां खुशियां हिलोरे मारती थीं... वहां आंसुओं का सैलाब है... जहां कभी ऊंचे- ऊंचे आशियानें थे वहां आज हर तरफ मलबे का ढेर नजर आ रहा है... और इस ढेर में दफन हैं हजारों मासूमों की जिंदगियां... दोस्तो तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप ने जो तबाही मचाई उसे आने वाली पीढ़िय़ा भूंल नहीं पाएंगी... इस भूकंप से तुर्की और सीरिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कांप उठी... इस तबाही का मंजर देख पूरी दुनिया शोक में है... सभी लोग तुर्की के लिए भगवान से दुआ- प्रार्थना कर रहे हैं... इस तबाही से अब तक 29000 से ज्यादा लोंगो की मौत हो चुकी है... और 70 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं...