Trump Tariff: Putin और Kim Jong Un पर ट्रंप मेहरबान!, टैरिफ से दी बड़ी राहत| North Korea| RussiaPunjabkesari TV
12 hours ago अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को नए टैरिफ का ऐलान किया है... ट्रंप की इस नई टैरिफ लिस्ट मे हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें भारत,चीन समेत दुनियाभर के कई देश शामिल है..लेकिन इसमें रूस और उत्तर कोरिया जैसे देशों को राहत दी गई है...ऐसे में एक अहम सवाल उभरता है कि आखिर राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों को ही क्यों छूट दी...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...