National

Donald Trump Decisions: शपथ लेते ही ट्रंप ने खेले कई मास्टर स्ट्रोक, Trump 2.0 भारत के लिए भारी?Punjabkesari TV

5 hours ago

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही मास्टर स्ट्रोक खेलना शुरू कर दिया है...; ऐसे में उन्होंने अपना रुख भी साफ कर दिया है...अब खबर है कि,  ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत के लिए भारी होने वाला है... आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि वो कैसे, आइए आपको पूरा मामला बताते हैं..?