National

Justin Trudeau Resign: Canada के PM ने किस वजह से दिया इस्तीफा?आगे क्या होगा? |Donald Trump |PM ModiPunjabkesari TV

1 month ago

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने से पहले देश को संबोधित कर ये जानकारी दी. ट्रूडो लगातार पिछले दो चुनावों से कनाडा के पीएम चुने जा रहे है. ऐसे में करीब एक दशक तक कनाडा में राजनीतिक सत्ता पर काबिज रहने के बाद अब ट्रूडो के इस्तीफे से इसे ट्रूडो युग का अंत माना जा रहा है.