National

Hyderabad Falcon Scam: हैदराबाद एयरपोर्ट से Private Jet जब्त, फाल्कन घोटाले में ED ने कसा शिकंजाPunjabkesari TV

9 hours ago

प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हॉकर 800A जेट जब्त किया है, जो करीब 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले से जुड़ा हुआ है... जानकारी के मुताबिक विमान कथित तौर पर घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार का है, जिसने इसका इस्तेमाल 22 जनवरी को भारत से दुबई के लिए भाग ने के लिए किया था...ये सब जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये फाल्कन घोटाला क्या है?..