2 सितंबर से खेला जाएगा Trinity Golf Champions League का दूसरा सीजन, Kapil dev ने जताई ये उम्मीदPunjabkesari TV
5 months ago भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के अध्यक्ष कपिल देव ने बुधवार को ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 26 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ में बेधड़क होकर खेलने की सलाह दी और उम्मीद जताई कि देश, पेरिस में दोहरे अंक में पदक जीतेगा। ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियंस लीग के दूसरे सीजन का आयोजन बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशर क्लब में दो से सात सितंबर तक किया जाएगा। टीजीसीएल के दूसरे सत्र इस बार श्रीलंका की एक टीम सहित कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। पेरिस में भारत का प्रतिनिधित्व 117 सदस्यीय दल करेगा। ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियन्स लीग के दूसरे सत्र की घोषणा के मौके पर कपिल देव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि हम इस साल और अधिक पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इस ऊंचाई पर पहुंचेगा। मुझे उम्मीद है कि एक दिन गोल्फ भी क्रिकेट की ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।’’