Delhi में तेज बारिश और आंधी के चलते School के पास गिरे पेड़ और खंबे, बड़ा हादसा टला .Punjabkesari TV
4 months ago देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार से हो रही बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव भी देखने को मिला। बारिश के बाद दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 गुरुद्वारा रोड पर अचानक एक विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा। घटना शुक्रवार सुबह 6:30 की बताई जा रही है, इस विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से एक अन्य पेड़ भी गिर गया और उस पेड़ के गिरने से नजदीक में लगा खंबा टूटकर कार पर जा गिरा हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि इस पेड़ की शिकायत पहले भी दिल्ली नगर निगम को दी जा चुकी थी।