Lok Sabha Elections 2024 Update: nomination पर पूर्ण विराम, आखिरी दिन दिग्गजों का संग्राम | PM ModiPunjabkesari TV
7 months ago देशभर में चल रहे आम चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है... पूरब से लेकर पश्चिम तक... उत्तर से लेकर दक्षिण तक नेताओं, नेत्रियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला अभी बादस्तूर जारी है... जो आज के बाद थम जाएगा... आज नामांकन केंद्रों पर भीड़ ज्यादा देखी जा रही है... राष्ट्रीय राजनीति के मठाधीशों ने मानो आज आखिरी दिन ही डिसाइड करके रखा था... आज कई मशहूर चेहरों ने अपना नामांकन दाखिल किया है... जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की हो रही है... पीएम मोदी ने नामांकन किया और फिर उसके बाद वक्त की नजाकत को समझते हुए जा पहुंचे झारखंड... झारखंड के गिरिडीह एक पब्लिक मीटिंग में अपने नामांकन के बारे में क्या कहा?... आप भी सुनिए...