धार्मिक स्थलों के 100 मीटर दायरे से बाहर हो नशे की दुकान- इशप्रीत रणजीत सिंहPunjabkesari TV
12 hours ago धार्मिक क्षेत्र जैसे मंदिर, गुरुद्वारा साहिब आदि धार्मिक स्थल वे जगहें हैं जहां बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, युवा, हर उम्र वर्ग के लोग बड़ी संख्या में नियमित रूप से जाते हैं। ऐसे में इन जगहों का सुरक्षित और साफ होना बेहद आवश्यक है। जब ऐसी जगहों के बेहद नजदीक और आसपास तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ लोगों को सरलता से उपलब्ध होते हैं तो सुरक्षा और सफाई दोनों पर ही प्रश्न चिन्ह लग जाता है और यह भी पाया गया है कि इन दुकानों से गांजा, अफीम, कोकेन जैसे प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का भी अवैध व्यापार लगातार किया जा रहा है।