हद हो गई! Delhi में कैश नहीं ATM मशीन ही चुरा ले गए चोरPunjabkesari TV
3 days ago राजधानी दिल्ली में चोरों ने एक नया कारनामा कर दिया है। दरअसल शातिर चोर, गोविंदपुरी के बाबा अग्रसेन मार्ग स्थित आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के सामने लगे कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम को ही ले उड़े। सुबह सैर पर निकले लोगों ने जैसे ही एटीएम बूथ की हालत देखी तो सब सकते में पड़ गए और आनन-फानन में पुलिस को इस बाबत जानकारी दी। जानकारी पाकर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और धीरे-धीरे पूरे इलाके में यह बात फैल गई कि जिस ATM से इलाका निवासी अक्सर जरूरत पड़ने पर पैसे निकाल लिया करते थे, चोर उस ATM को ही लेकर चलते बने है। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने अभी तक ''कार्ड की हेराफेरी तो सुनी थी लेकिन ये तो ATM मशीन ही उखाड़कर ले गए''