National

Delhi: दो बदमाशों ने Dwarka और Bindapur के लोगों की उड़ा रखी थी रातों की नींद, लाखों का सामान बरामदPunjabkesari TV

2 years ago

कभी मोटरसाइकिल चोरी तो कभी स्कूटी, कभी कार की बैटरी तो कभी पानी का मीटर, अगर यह नहीं मिला तो घर से चुरा ले जाता था गैस सिलेंडर और महिलाओं का पर्स। ऐसे ही दो शातिर बदमाशों को बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिन्होंने लोगों की रातों की नींद और पुलिस का चैन उड़ा रखा था। पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों के साथ-साथ इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले स्क्रैप डीलर को भी धर दबोचा है।