Bangladesh China: बांग्लादेश में होगा तख्तापलट!,चीन में Muhammad Yunus, अब क्या होगा?|Sheikh HasinaPunjabkesari TV
3 days ago भारत का पड़ोसी राज्य बांग्लादेश....बांग्लादेश में इस समय राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है...बांग्लादेश में जब से पहली बार तख्तापलट हुआ है....तब से बांग्लादेश के राजनीतिक में कब क्या हो जाएं कुछ भी कहना मुश्किल है....बांग्लादेश में इस समय अंतरिम सरकार का राज है...इस सरकार में मो. यूनुस के हाथ में बांग्लादेश की कमान है... अब ऐसे में फिर एक बार सियासी गलियारों में हल्ला हो रहा है कि बांग्लादेश में फिर एक बार तख्तापलट होने है... अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या बांग्लादेश में मो. युनुस की सरकार गिरने वाली है....क्या बांग्लादेश में राजनीति में इस समय उथल-पुथल तेज हो रही है... क्या बांग्लादेश में सेना फिर एक बार तख्तापलट करने वाली है... चलिए इस वीडियो में एक-एक पहलू पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है....