Dihuli Murder Case : 44 साल बाद दिहुली हत्याकांड में मिला न्याय, 3 आरोपियों को फांसी की सजा| UPPunjabkesari TV
10 hours ago उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के दिहुली में 44 साल पहले हुए हत्याकांड के आरोपियों को अदालत ने फांसी की सजा सुना दी है..इस गांव में आरोपियों ने 24 लोगों की हत्या कर दी थी.. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद, 44 साल बाद 18 मार्च 2025 को तीन अभियुक्तों—रामसेवक, कप्तान सिंह और रामपाल—को फांसी की सजा सुनाई गई.