Delhi Tree Cutting: “LG के इशारे पर काटे गए 1,100 Trees" AAP ने किया बड़ा दावा ! | Saurabh BhardwajPunjabkesari TV
3 months ago दिल्ली में पेड़ों की कटाई को लेकर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है... आम आदमी पार्टी की सरकार पेड़ काटने को लेकर लगातार सक्सेना जी पर निशाना साध रही है...; दरअसल, ये मामला डीडीए द्वारा सैकड़ों से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई से जुड़ा है जो अदालत के पूर्व आदेशों का उल्लंघन है.. जिसके अनुसार ऐसी कार्रवाई करने से पहले अदालत से अनुमति लेना आवश्यक है.... आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल के निर्देश पर डीडीए ने दक्षिणी रिज क्षेत्र में लगभग 1,100 पेड़ काटे हैं... इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी की...; सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि रास्ते के अधिकार में बाधा डालने वाले पेड़ों को हटाने की अनुमति एलजी ने एक ठेकेदार को दी थी...; उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों को एलजी के दबाव में "अवैध" गतिविधि के बारे में पता था, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। भारद्वाज ने कहा, "अब उच्च अधिकारियों को बचाने के लिए निचले स्तर के अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है.”