India China Tension: Eastern Ladakh पर Army Chief General Upendra Dwivedi का पहली बार बड़ा खुलासा!Punjabkesari TV
1 month ago लालची चेहरा नहीं देखा है तो बीजिंग को देख लीजिए... दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद चीन की अब फिर एक और ख़ुराफ़ात सामने आ गई है... गद्दारी पर आधारित ये पूरी स्टोरी हम आपको बताएं पर उससे पहले हम को थोड़ा क्लाइमेक्स बताना चाहते हैं... सोचिए कि, गांव का एक ज़मीनी झगड़ा जिसे सुलझाने में सब ज़िम्मेदार बुज़ुर्ग लग गए हों और अचानक से उपद्रवी वाला पक्ष आकर कहे कि, एरिया तो हमारा है... जबकि, गांव के वो सारे बुज़ुर्ग जान रहे हैं कि, उसने उस पर कब्ज़ा किया है... कुछ ऐसा ही हाल है पूर्वी लद्दाख का... पूर्वी लद्दाख के कुछ हिस्सों पर ड्रैगन शासन करता है... जबकि, भारत इन जगहों को अपना बताता है... भारत का मानना है कि, चीन ने उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा है... यहां चीन आए दिन खुरपेंच करता रहता है... बीते ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से भारत का दोस्त बनने के बाद एक बार चीन भारत की पीठ में छुरा घोंपने की साजिश रच रहा है... इसका खुलासा खुद थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने किया है...