ONGC और WIPRO से भी अमीर है भारत के ये मंदिर | The Richest Temple| Billion Dollars Net WorthPunjabkesari TV
2 years ago दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है भारत के आंध्रप्रदेश का तिरुपति मंदिर
2.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा है तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति
साल 1933 में बने इस मंदिर ने पहली बार अपनी नेट वर्थ यानि कुल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है।
इसमें सोना, चांदी, ज्वेलरी, बैंक डिपॉजिट, देश भर की प्रॉपर्टीज आदि सब कुछ शामिल हैं।
WIPRO, Nestle, ONGC, IOC जैसी कंपनियों से कहीं ज्यादा धन इस अकेले मंदिर के पास ही जमा है।
बेंगलुरु स्थित विप्रो कंपनी का नेट वर्थ 2.14 लाख करोड़ है और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनी का मार्केट वर्थ 1.99 लाख करोड़ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर के पास 10.25 टन सोना बैंक में जमा है, 2.5 टन सोने की ज्वेलरी है, 16000 करोड़ रुपए बैंक में जमा हैं, पूरे भारत में 960 प्रॉपर्टीज हैं और ये सब कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ है।
कुछ समय पहले भारत के उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी भी तिरुपति मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे थे।
मुकेश अंबानी ने तिरुपति मंदिर में 1.5 करोड़ रुपये का चेक दान में दिया था।