Hathras Satsang Stampede: कौन है Baba Narayan Sakar Hari का मुख्य सेवादार Dev Prakash Madhukar? YogiPunjabkesari TV
5 months ago एक हादसा जिसने न जाने कितने घर वीरान कर दिए... लाशों का अंबार लग गया... हर तरफ चीख-पुकार... किसी निर्जीव वस्तु की तरह बस-टैंपू में भरी जाती लाशें... दुर्घटना को देखकर ऐसा लगा कि, अंधविश्वास का अंतिम युग चल रहा है... भोले-भाले लोगों पर धर्म का डर सवार कर दिया गया है... देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई मानवीय त्रासदी से इस वक्त हर कोई भयभीत है... दुर्घटना के बारे में जो कोई भी सुन रहा है, वो गहरे गम का शिकार हो रहा है... इस हादसे ने पूरे उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन को हिलाकर रख दिया है... अब एक्शन में आई योगी सरकार के हर एक आदेश-निर्देश का अनुपालन हो रहा है...