National

Twitter को लेकर Elon Musk का नया ऐलान,1 दिन में बस अब पढ़ पाएंगे इतने Tweets | Post Reading LimitPunjabkesari TV

1 year ago

बार-बार बदलते नियम को लेकर ट्वीटर एक बार फिर सुर्खियों में है... ट्वीटर के मुखिया ऐलन मस्क ने ट्वीटर यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए एक नया ऐलान किया है.. जिसमें उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की डेली लिमिट की सीमा को तय कर दी है... मस्क ने कहा कि  वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे... और अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे... जो कहीं न कहीं ट्विटर यूजर्स के लिए बड़ा झटका है... बता दें कि शनिवार को कई ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है... वेबसाइट खोलते ही ‘कान्ट रिट्रीव ट्वीट्स’ और 'यू आर रेट लिमिटेड' का एरर मैसेज दिख रहा है... जिसके बाद रात में एलन मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट को सीमित करने की घोषणा की... सबसे पहले ट्वीट में मस्क ने कहा कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से बचने के लिए ट्विटर पर अस्थायी रूप से लिमिट लगाई गई है... वहीं इस मसले पर एलन मस्क ने कहा कि ये अस्थायी कदम है