US Bribery Case: Adani Group के बयान के बाद मामले में शांति? Rahul Gandhi ने उठाया Adani का मुद्दाPunjabkesari TV
2 months ago पिछले दिनों अमेरिका में भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत अडानी ग्रुप से जुड़े 7 लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के मामले की खबर आई थी... ऐसे में अब ये विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है... अब इस मामले को लेकर सियासत ने जोर पकड़ लिया है... अडानी मामले को लेकर आज संसद में भी जमकर हंगामा हुआ... इस मामले को लेकर देश के कई वकील और कई बड़े नेता अब आमने सामने हैं... ऐसे में इस बढ़ते मामले को लेकर अडानी ग्रूप का भी एक बयान सामने आया है.. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला समझाते हैं....?