National

Muslim Reservation in Karnataka: कर्नाटक में 4% आरक्षण पर संसद में बवाल!,BJP-Congress में जुबानी जंगPunjabkesari TV

1 day ago

मुस्लिमों के लिए लिए 4% आरक्षण को लेकर कर्नाटक विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला... जो अब संसद तक जा पहुंचा है... आरक्षण वही मुद्दा है जिसका इस्तेमाल साल 2024 के लोकसभा चुनावों में किया गया था...यानी की इस मुद्दे के जरिए बीजेपी अब उस पिच पर बैटिंग कर रही है, जिस पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान कर रही थी.... ऐसे में लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये संविधान वाला सियासी हथियार अब बीजेपी अपने पाले में लाती दिख रही है...;बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं....