National

Bihar में Yamraj बनी Severe Heat Wave, एक दिन में 40 लोगों की मौत! 337 स्कूली बच्चों की तबीयत नासाजPunjabkesari TV

7 months ago

इंडियन प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश का ये गाना तो आपने ख़ूब ही सुना होगा कि, “जो बोएगा, वही पाएगा, तेरा किया, आगे आएगा.”... यक़ीनन आज हमारा किया, हमारे सामने आ रहा है... हमने अपने उदय से ही बग़ैर ये सोचे-समझे अनगिनत पेड़-पौधे काट डाले कि उनका असर क्या होगा?... हमने उतने पुराने वृक्षों को काट डाला, जिन्होंने हमारी कई पीढ़ियों को छाया दी थी... जंगलों को, वनों को काटकर, दलदलों को बंजर ज़मीन बनाकर हमने उन पर कंक्रीट के जंगल खड़े दिए... जहां आज हमारा रहना और जीना विवश हो गया है... आधुनिकता के अतिवाद से उपजे दुष्प्रभाव आज हमारे सामने यमराज बनकर खड़े हैं और हमारे प्राण लिए जा रहे हैं... क्योंकि, बिहार में भीषण गर्मी के चलते 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है... सोचिए कि, ये कितना बड़ा आंकड़ा है... यक़ीनन नाहक मरने वालों की ये संख्या बहुत है...