National

HMPV Virus: HMPV वायरस के कहर से India के लोगों में दहशत, अब क्या होगा? | Corona | WHO | ChinaPunjabkesari TV

1 month ago

चीन से निकला HMPV वायरस ने दुनिया के लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है...क्या कोरोनों वायरस की तरह HMPV वायरस भी पूरे दुनिया में हहाकर मचाने वाला है....क्या HMPV  का दह्शहत कोरोनो के से भी खतरनाक होने वाला है...क्या पूरे देश में फिर लॉकडाउन लगने वाला है....क्या कोरोना वायरस की तरह से इस बार भी लाशों के ढेर लगने वाली है.... क्या प्रकृति फिर एक बार अपनी कहर से दुनिया के लोगों में हाहाकार मचाने वाली है....चलिए आगे जानते है कि भारत HMPV वायरस है क्या..... अभी तक भारत में HMPV वायरस के कितने केस मिल चुके है...और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से HMPV वायरस को लेकर क्या बयान जारी किया....