Syria Civil War: Bashar Al Assad शासन का अंत, अब कौन संभालेगा Syria की कमान? | Russia | Putin | BidenPunjabkesari TV
2 months ago सीरिया में सरकार के खिलाफ विद्रोहियों ने जीत हासिल कर दी है... सिरिया में तख्तापलट हो गया है..असद परिवार की 53 वर्षों की सत्ता पूरी तरह समाप्त हो गई है...सीरिया के राष्ट्रपति ने तख्तापलट के बाद रूस में शरण ली है...सीरिया अब विद्रोहियों के कब्जे में है...सीरिया में विद्रोही गुटों के कब्जे के बाद से अब सीरिया में अमेरिका की स्थिति भी मजबूत हो गई है... सीरिया में असद शासन के समाप्त होने के बाद से अब इजरायल भी मीडिल इस्ट में फिर से महत्त्वपूर्ण भूमिका में आ गया है.. असद सरकार के तख्तपलट होने के बाद आने वाले दिनों में सिरिया में किस तरह से हालात बदलते आईए समझते है....