National

Donkey Root से 6 महीनों में करीब 3 हजार अवैध श्रीलंकाई भारत पहुंचे, अवैध प्रवासियों पर होगा एक्शन?Punjabkesari TV

7 hours ago

नेशनल इंवेस्टिेगेशन एजेंसी यानी की NIA और तमिलनाडु ATS की पड़ताल से पता चला है कि पिछले 6 महीने के दौरान 3 हजार से ज्यादा श्रीलंकाई अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर चुके हैं....डंकी रूट का इस्तेमाल लोग बाहरी देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा में घुसने के लिए करते हैं....अब ये सब जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर श्रीलंकाई नागरिकों को भारत आने की जरूरत क्यों आन पड़ी...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...