National

That statement of Mohan Bhagwat which became the center of discussionPunjabkesari TV

4 weeks ago

काशी, मथुरा में मंदिर मस्जिद का विवाद... जहां अदालतों में लंबित है... वहीं संभल का प्रकरण सुर्खियों में बना हुआ है... इस बीच ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं... जहां धार्मिक ढांचों को लेकर... सवाल उठाए जाने लगे हैं... राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS प्रमुख... मोहन भागवत ने... कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर... चिंता जताई है... उन्होंने कहा कि हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है... ये ठीक नहीं है...उन्होंने पुणे में आयोजित...सहजीवन व्याख्यानमाला में...‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर व्याख्यान देते हुए ये बात कही... मोहन भागवत के इस बयान को...उत्तर प्रदेश में संभल और राजस्थान में अजमेर शरीफ में... मंदिर होने के दावे जैसे विवाद... अचानक बढ़ने से लिया जा रहा है... ऐसे में मोहन भागवत का बयान आने के बाद... कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है...जिसमें कुछ नेता उनके बयान से सहमत दिखे...तो कुछ नेताओं ने उनके इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की है...ऐसे में सवाल उठता है कि वो जो कह रहे है...उसके लिए वो खुद किस हद तक आगे आएंगे...क्योंकि बयान देना अलग बात है...और उस बयान के धरातल पर उतारने के लिए पहल किस लेवल की होती है...ये अलग बात है...