Trump Terror: America- Iraq सेना ने मार गिराया ISIS सीरिया प्रमुख Abu Khatija| ISIS SyriaPunjabkesari TV
3 hours ago अमेरिका ने ईराक की सेना के साथ मिलकर अब्दुल मुसलेह को मार गिराया है... मुसलेह अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता था...यह ऑपरेशन ईराक और सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए महत्त्वपूर्ण है...2019 में बगदादी की हत्या के बाद से isis लगातार कमजोर हुआ है..अब अबू खदीजा की मौत इस संगठन की गतिविधियों प्रभावित होगी...इराक के राष्ट्रपति ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.. इराकियों ने अंधकार और आतंकवाद की ताकतों पर अपनी शानदार जीत जारी रखी है.