National

America के Texas में 18 हजार गायें की मौत की Inside Story | Texas Dairy Farm ExplosionPunjabkesari TV

1 year ago

सुपरपावर अमेरिका का शहर टेक्सास में एक डेयरी फार्म में ऐसा ब्लास्ट हुआ... जिससे 18 हजार गायों की मौत हो गई... इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत से वहां कोहराम मच गया... वहीं, विस्‍फोट से जुड़ी तस्‍वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है... ये भयावह मंजर को देखकर हर कोई स्तब्ध हो गया कि आखिरकार अचानक एक डेयरी फार्म में विस्फोट कैसे हो गया... और विस्फोट ऐसा कि हजारों गाय इसकी चपेट में आ गए... रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा अमेरिका के टेक्सास प्रांत स्थित फैमिली डेयरी फार्म साउथफॉर्क डेयरी फार्म में हुआ... जहां मंगलवार को भीषण आग लग गई... और विस्फोट के कारण काफी उंचाई तक धुएं का गुबार छा गया... यह विस्‍फोट इतना भयंकर था कि कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था... इस हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है... आखिरकार अचानक इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ... लेकिन हादसा बड़ा है... जिसको लेकर इसकी चर्चाऐं भी जोरों- शोरो से हर गलियों में गूंजने लगी है...