Taiwan में 25 सालों बाद आया भयानक भूकंप, Tsunami का Alert जारी | Earthquake in Taiwan | DisasterPunjabkesari TV
8 months ago आधुनिकता के अतिवाद में अंधा हुआ हमारा मानवीय समाज लगातार पर्यावरण को नष्ट करता चला रहा है... इस वजह से प्राकृतिक आपदाएं भी लगातार बढ़ती चली जा रही हैं... हाल फिलहाल में देश-दुनिया में आए तूफानी चक्रवात इसके जीते-जागते उदाहरण हैं...; इसी तरह बुधवार को भूकंप ने ताइवान की राजधानी ताइपे को हिला कर रख दिया... रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई... जो खतरनाक कैटेगरी में आती है... भूकंप के झटके इतने तेज से थे कि कि ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई... भूकंप के झटकों के तुरंत बाद पड़ोसी देश जापान तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया... और सुनामी की चेतावनी जारी कर दी... लोगों को जल्द से जल्द निचले हिस्से में जाने के लिए कहा गया...