Israel और Turkey के बीच बढ़ी तकरार,एयरबेस का खात्मा!, Syria के लिए क्यों नई मुसीबत?| Netanyahu|HamasPunjabkesari TV
2 days ago इजरायल ने हाल ही में सीरिया के एयरबेस पर हमला बोला, जिसके पीछे का मकसद तुर्की को चेतावनी देना था... ताकि इजरायल सीरिया में अपना वर्चस्व बनाए रखे...ऐसे में इजरायल और तुर्की के बीच में सीरिया को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है... अब ये सब जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इन हमलों के पीछे की वजह क्या है?.. बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं..