'ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड...'Tej Pratap Yadav का Holi Party में Bihar Police को फरमान,BJP ने घेराPunjabkesari TV
15 hours ago होली का त्यौहार खुशियों और रंगों का त्यौहार हैं... ये एक ऐसा त्यौहार हैं जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक... हर कोई होली के रंग में सराबोर होकर... एक दूसरे को रंग लगाकर... होली की शुभकामनाएं देते हैं... वहीं बुरा न मानो होली हैं कि गूंज... हर गली मोहल्ले में आपको सुनने को मिल ही जाएगी... एक ऐसी ही गूंज या कहे कि फरमाइश... बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के... बेटे के मुंह से भी सुनने को मिली हैं... जहां उन्होंने ये फरमाइश पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी से की...