National

Anti-Delimitation Meet In Chennai: CM Stalin को परिसीमन के खिलाफ मिला अन्य राज्यों का समर्थन| BJPPunjabkesari TV

20 hours ago

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री स्टालिन ने अन्य राज्य के नेताओं के साथ मिलकर 2026 में होने वाले परिसीमन के मध्यनजर एक बैठक का आयोजन किया है.. इस बैठक में तमिलनाडु के अतिरिक्त पंजाब, तेलांगना और केरला के मुख्यमंत्री शामिल हुए है.. साथ ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और बीजू जनता दल बीजेडी और बीआरएस के वरिष्ठ प्रतिनिधि "निष्पक्ष परिसीमन" के लिए जेएसी की बैठक में भाग लेने पहुंचे.