Israel Hamas Ceasefire: Donald Trump ने निभाया वादा!, रुकेगा Israel-Hamas युद्ध| Quatar | USA | IranPunjabkesari TV
2 months ago इजरायल- गाजा के बीच युद्ध को चले एक वर्ष से अधिक हो गया है..इस दौरान इजरायल ने गाजा के अंदर हमास के सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है.. साथ ही इस युद्ध में गाजा पट्टी को नुकसान पहुंचा हैं. इस में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके है.. लाखों लोगों को गाजा से विस्थापित होना पड़ा है..लेकिन बावजूद इसके हमास इजरायल के बंधियों को रिहा नहीं कर रहा है.. अब दोनों देशों के बीच शांति समझौता स्थापित करने की दिशा में 33 इजरायली नागरिकों को छोड़ने पर सहमति बन रही हैं..