“America-Israel की साज़िश”, कैसे बर्बाद हुआ Syria? Ayatollah Ali Khamenei | Bashar Al Assad | IsraelPunjabkesari TV
2 months ago सीरिया में तख्तापलट के बाद से पश्चिम एशिया में संकट गहरा गया है... सीरिया से असद की सरकार गिरने का सबसे बड़ा नुकसान ईरान को हुआ है... दरअसल, ईरान सीरिया के जरिए ही हिज्बुल्लाह और हमास जैसे चरमपंथी संगठनों को हथियार सप्लाई कर इजरायल पर दबाव बनाता था... अब सीरिया और हिजबुल्ला जैसे गुटों का गठबंधन बिखर चुका है, जिससे ईरान को बड़ा झटका लगा है... घटना ने ईरान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर दिया है, जिसके चलते ईरान को अपनी सुरक्षा को लेकर रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ रहा है... असद के देश से जाने के बाद अब ये पूरा नेटवर्क लगभग नष्ट हो चुका है... इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को सीरिया में चल रहे संघर्ष को अंजाम देने के लिए अमेरिका और इजरायल पर हमला बोला... खामेनेई ने कहा कि सीरिया को अस्थिर करने के पीछे एक संयुक्त साजिश है... खामेनेई ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्य साजिशकर्ता अमेरिका और इजरायल ही हैं...