Sydney के Mall में हुई चाकूबाजी, जांबाज Female Police Officer ने संदिग्ध को मार गिराया | Sydney MallPunjabkesari TV
10 months ago ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में शनिवार को एक संदिग्ध हमलावर ने अचानक मॉल में घुसकर चाकूबाजी शुरु कर दी... जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई... इस घटना में जहां 6 लोगों की मौत हो गई... तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए... चाकू मारने वालों में एक माँ और उसका नौ महीने का बच्चा भी शामिल था...;. इस बीच एक जाँबाज़ महिला पुलिस ऑफिसर ने हमलावर को अकेले ही मार गिराया... घटना का एक वीडियो भी सामने आया है... जिसमें हमलावर टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ दिख रहा है और उसके हाथ में चाकू है...