National

2000 Rs. Note Ban:Sushil Modi said- Black Money को बंद करना है तो 2000 के नोट को बंद कर देना चाहिएPunjabkesari TV

2 years ago

2016 की नोटबंदी के बाद जब 2000 रुपये के गुलाबी नोट चलन में आए तो विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए थे... काले धन पर रोक कैसे लगेगी, ऐसे सवाल खूब उछले थे... लेकिन अब बीजेपी के ही 2000 के नोट को लेकर मोर्चा खोल दिया है... संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन, बिहार से बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान 2000 रुपए के नोट का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से इस नोट को बंद कर देने की अपील की है... सांसद सुशील मोदी ने कहा कि... इसके जरिए ब्लैक मार्केटिंग हो रही है... यह प्रीमियम पर मिल रहा है... टेरर फंडिंग, ड्रग्स सिंडिकेट और अपराध जगत में इस बड़ी करेंसी का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है...