Maharashtra Election: Sharad Pawar और Ajit Pawar के चुनाव चिह्न SC में बहस, कोर्ट ने क्या कहा?Punjabkesari TV
2 months ago महाराष्ट्र चुनाव में राजनीति हर दिन बदल रही है...कभी नारों पर घमासान तो कभी योजनाओं पर...अब महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा शरद गुट और अजीत गुट के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की दलीलों की है..यह मामला है अजीत पवार के फोटो और विडियों को लेकर है.. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अब संज्ञान लिया है.. सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार को शरद पवार के फोटो इस्तेमाल करने को लेकर फटकार लगाई है.... सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अजीत पवार अपने पैरों पर खड़ा होना सीखे...