Supreme Court: WhatsApp और Meta (Facebook) की याचिका हुई खारिज, CCI अब Privacy Policy की करेगी जांचPunjabkesari TV
2 years ago WhatsApp और उसकी पेरेंट कंपनी Meta (Facebook) को सुप्रीम कोर्ट से झटका
CCI द्वारा Privacy Policy जांच की मांग के खिलाफ दर्ज याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने की याचिका खारिज।
दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने भी CCI जांच पर रोक लगाने से कर दिया था इनकार।
दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच के आदेश को व्हाट्सएप और मेटा ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती।
CCI को मामले में अंतिम आदेश पारित करने को टालना चाहिए- कपिल सिब्बल
CCI एक स्वतंत्र वैधानिक निकाय है। उनकी कार्यवाही को रोका नहीं जा सकता है- जस्टिस शाह
आगे बढ़ने दें, जांच को चलने दें। फिर अंतिम आदेश क्या है, हम इसे CCI पर छोड़ देंगे"- जस्टिस शाह