National

कहानी भारतीय मूल की Sunita Williams की, जो तीसरी बार पहुंची International Space Station | NASAPunjabkesari TV

3 months ago

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर गुरुवार को सुरक्षित अंतरिक्ष पहुंच गए... सुनीता विलियम्स जब अंतरिक्ष पहुंची तो खुशी से डांस करने लगीं.... इसमें उनके स्पेस स्टेशन पहुंचने पर एक घंटी बजती हुई सुनाई देती है... दरअसल, ये ISS की परंपरा है कि जब भी वहां कोई नया अंतरिक्ष यात्री पहुंचता है, तो बाकी एस्ट्रोनॉट्स घंटी बजाकर उसका स्वागत करते हैं.... इतना ही नहीं बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS के रास्ते में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर ने उड़ान क्षमता का परीक्षण भी किया... दोनों ने अंतरिक्ष यान के सदस्यों के तौर पर अपने हाथों में इसका नियंत्रण लेकर इतिहास रच दिया... ऐसा करने वाली सुनीता पहली महिला बन गई हैं.