Sunita Kejriwal ने Sahiram Pehalwan के समर्थन में देवली में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाबPunjabkesari TV
8 months ago लोकसभा चुनाव की धूम पूरे देश में हैं। एनडीए और इंडिया एलाइन्स आमने-सामने चुनाव लड़ रही है। दोनों ही पार्टियां जी-जान लगाकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं जिसके लिए दोनों ही संगठन अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनावी रण में उतार चुकी है। दिल्ली में सात सीटों के लिए मतदान 25 मई को होने वाले हैं. जिसके लिए एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। बीजेपी जहां सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी चार औऱ कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनके कई बड़े नेता जेल में बंद हैं जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित अन्य बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है। वो रोड शो कर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।