National

Punjab Politics: पूर्व Deputy CM Sukhbir Singh Badal को Sri Akal Takht Sahib ने सजा क्यों सुनाई? SADPunjabkesari TV

20 hours ago

“गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीन और आसमान सब उसी का है” यह शेर उर्दू-फ़ारसी के मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का है... हिंदी में एक कहावत है... मानो तो भगवान... वरना पत्थर तो है ही... यक़ीनन! आस्था अनंत है... और अनंत से ही धर्मों ने इंसानों की हिफ़ाज़त की है... कोई भी इंसान धर्म की रक्षा कर ही नहीं सकता... ये हक़ीक़त है... आप कभी भी ख़ुद को धर्म से ऊपर नहीं रख सकते... धर्म के मूल्यों की प्रतिष्ठा, आपके मूल्यों की प्रतिष्ठा से कहीं ऊपर है... आप चाहे मुख्यमंत्री हों... या प्रधानमंत्री हों... इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है... एक धर्म... एक पंथ तब भी आपसे ऊपर है... आपने अगर धार्मिक मूल्यों को ठेस पहुंचाई है... तो आपको उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी... उस सजा का रूप कोई भी हो सकता है... हो सकता है, वो अदृश्य भी हो... लेकिन, 2 दिसंबर, 2024 को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुनाई गई सजा दृश्यात्मक है...