National

Bihar में Heat Wave का प्रचंड प्रहार, School Students पड़ रहे बीमार, क्या सो रही है बिहार सरकार?Punjabkesari TV

1 month ago

आधुनिकता के अतिवाद में अंधा हुआ हमारा मानवीय समाज लगातार पर्यावरण को नष्ट करता चला आ रहा है...  जिसका जीता-जागता उदाहरण हम आज देशभर में देख रहें हैं... कहीं भयंकर चक्रवाती तूफान का कहर है... तो कहीं, हीटवेव से त्राहिमाम हो रखा है... उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम तक हर जगह गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है... इस बेतहाशा गर्मी से जीना मुहाल हो गया है... कुछ ऐसी हीं तस्वीर बिहार में देखने को मिल रही है... राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी हो रखा है... अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है... कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं... लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है... ऐसे में कई बच्चे लगातार लू की चपेट में आ रहे हैं... बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में करीब 48 स्कूली छात्राएं बेहोश होकर क्लास रूम में गिर गए...