National

Stone Pelting On Tapti Ganga Train: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, पुलिस ने कर दिया खेल!Punjabkesari TV

7 hours ago

महाकुंभ धर्म, संस्कृति और आस्था का प्रतीक है... सनातन का प्रतीक महाकुंभ... जिसको देखने के लिए देश ही नही दुनिया से लोग पहुंच रहे है.... आज यानी 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के पर्व का आगाज हो रहा है.... जहां भक्तों का सैलाब उमड़ा है... इसी महाकुंभ के दर्शन के लिए गुजरात से निकली एक ट्रेन.... जिसका उद्देश्य महाकुंभ का दर्शन करना था उस ट्रेन पर बीच रास्ते कुछ अराजक तत्वों ने उस पर पत्थरों की बारिश कर दी है... अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा की कौन लोग थे जो ट्रेन पर पथराव किया.... आखिर पुरा मसला क्या है....