National

रेवड़ी कल्चर पर Supreme Court सख्त!,दो जजों की बेंच ने क्या-क्या कहा?| Delhi Assembly Elections 2025Punjabkesari TV

15 hours ago

मुफ्त की रेवड़ियां आज कल के चुनावों में अहम रोल निभा रही है...जब पूरे देश में में कहीं पर चुनावी मौसम आता है...तो वहां पर छोटी-बड़ी पार्टियां..जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके से फ्री की रेवड़ियां बाट रही है..बीजेपी हो या कांग्रेस हर लोग चुनाव में जीतने के लिए फ्री की रेवड़ियां बाट रही है...अभी दिल्ली के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई वादे कर रही है... ये देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे आजकल का चुनाव सिर्फ मुफ्ता की रेविडीयों पर टिका हुआ है....अब इस फ्री की रेवड़ियों को बांटने जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया...चलिए आगे जानते है.... फ्री की रेवडिया बाटे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या- क्या कहा?