National

Special CP ने Press Conference कर किए बड़े खुलासे,"निक्की की हत्या में ये लोग थे शामिल"Punjabkesari TV

1 year ago

दिल्ली में हुए निक्की यादव के मर्डर केस की जांच अब तेज हो गई है।  दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आज यानी शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निक्की की हत्या की साजिश रचने के आरोप में साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, भाई आशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है।  यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है......