South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति Han Duck-soo का कार्यकाल दो हफ्तों में समाप्त|China|North KoreaPunjabkesari TV
2 months ago दक्षिण कोरिया में इस समय सत्ता संकट है. दो सप्ताह पहले ही इस देश में राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है. इसके बाद उनको पद से हटा दिया गया था. उनके खिलाफ 204 वोट पड़े, जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए. संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद उनकी शक्तियां तत्काल रूप से निलंबित हो गईं. अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है. इसके बाद उनको पद से हटा दिया गया था. अब संसद में कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है.