South Korea News: Martial law लाने वाले President के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, अब आगे क्या?Punjabkesari TV
2 hours ago दक्षिण कोरिया में 3 दिसंबर 2024 की रात 10 बजकर 23 मिनट पर वहां के राष्ट्रपति यून सुक-सोल ने अचानक देश में मार्शल लॉ यानी की इमरजेंसी लगा दी...इमरजेंसी के बाद लोग वहां सड़कों पर आ गए...आनन-फानन में इसके खिलाफ संसद में प्रस्ताव पारित हुआ और 6 घंटे में ही इसे निरस्त करना पड़ा... दांव उल्टा पड़ने पर राष्ट्रपति ने लोगों से माफी मांगी, लेकिन मामला जब-तक डैमेज हो चुका था.... 10 दिनों के भीतर नेशनल असेंबली में महाभियोग प्रस्ताव लाकर इमरजेंसी लगाने वाले राष्ट्रपति की कुर्सी छीन ली गई है...